बस्ती, अगस्त 29 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। हथियार से लैस बदमाशों ने एक युवक की बीती रात जमकर पिटाई की। घटना से आक्रोशित काफी संख्या में लोग गौर थाने पर पहुंच गए और कार्रवाई की मांग पर देर रात तक जम रहे। घटना स्थल पहुंचे सीओ हर्रैया ने पीड़ित से घटना की जानकारी ली साथ ही घटना स्थल का निरीक्षण किया। पैकोलिया थानाक्षेत्र के संथुआ गांव निवासी अब्दुल वाहिद ने गौर पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि बुधवार की रात लगभग नौ बजे वह अपनी दुकान बंद करके स्कूटी से घर जा रहा था। अभी वह गौर थानाक्षेत्र के कलादीनपुर गांव के पास पहुंचा था कि पीछे से बाइक से पीछा करते आए बदमाशों ने असलहा सटाकर रोक लिया और अपनी गाड़ी पर बैठा लिया। गढ्ढा पड़ने से झटका लगा और गाड़ी गिर गई तो बदमाशों ने गालीगलौज करते हुए पीटना शुरू कर दिया। जिससे कंधे सहित शरीर में चोटें आई ह...