छपरा, जुलाई 30 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर में वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार को हथियार सप्लायर गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस टीम ने किया है । पिता, उसके पुत्र समेत तीन लोग हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को दी। गिरफ्तार लोगों में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के निवासी मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डु खान, उसका पुत्र इंतेखाब खान व टाउनथाना क्षेत्र के किशन जायसवाल बताये गये हैं। मेराजुद्दीन दो राजनीतिक दलों से सम्पर्क रखा था और उसे निष्कासित कर दिया गया था। एक राजीनीतिक दल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष भी रह चुका है। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि गिरफ्तार लोगों में खास पार्टी के अल्पसंख्यक प्रदेश के नेता हैं। उन्होंने कहा कि चाहे किसी भी दल के व्यक्ति हों या पार्टी का नेता ...