शामली, नवम्बर 14 -- हथियार सप्लायर की तलाश में हरियाणा एसटीएफ ने कैराना में दबिश दी। बताया जा रहा है कि करनाल के घरौंदा में हथियार के साथ पकड़े गए युवक की निशानदेही पर हरियाणा पुलिस ने दबिश दी, लेकिन आरोपी हाथ न आने के कारण उसे बैरंग लौटना पड़ा। शुक्रवार को हरियाणा के जनपद करनाल की एसटीएफ के उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार ने अपनी टीम के साथ कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज कराई। टीम ने बताया कि उनके जनपद के थाना घरौंडा क्षेत्र में एक युवक से हथियार पकड़े गए थे। हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी ने बताया था कि उसने यह हथियार कैराना के तितरवाड़ा चुंगी निवासी एक युवक से खरीदे थे। बाद में हरियाणा एसटीएफ ने हथियार सप्लायर की तलाश में तितरवाड़ा चुंगी के निकट दबिश दी, लेकिन आरोपी के हाथ नहीं लगने पर टीम लौट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...