रांची, जनवरी 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची पुलिस ने हथियार सप्लायरों के एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया। गिरोह में शामिल गुर्गे बिहार के मुंगेर और कैमूर से हथियार खरीदकर रांची के अपराधियों को ऊंची कीमत में बेचते हैं। पुलिस टीम ने आधा दर्जन पिस्टल, रिवॉल्वर और कट्टा के अलावा 110 कारतूस बरामद किए हैं। पांच हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों में हिंदपीढ़ी का मोहम्मद करीब उर्फ बबलू, कांटाटोली मौलाना आजाद कॉलोनी का शाहनवाज आलम, इलाही बक्श कॉलोनी का मोहम्मद सैफ उर्फ शेरा, विद्यानगर का अनुज ठाकुर और बिहार के मोहनिया का अंकित कुमार शामिल है। इसका खुलासा करते हुए सिटी एसपी पारस राणा ने रविवार को बताया कि संगठित अपराध पर कार्रवाई के तहत हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गैंग के अन्य गुर्गों को भी तलाश रही है।...