पिथौरागढ़, मई 28 -- जवाहर नवोदय विद्यालय मर्सोली भाट में एनसीसी की 80वीं उत्तराखंड वाहिनी का संयुक्त्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी ने बीते रोज शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि एनसीसी अनुशासित जीवन जीने का मंच है। जहां कैडेट्स अपनी प्रतिभा का भरपूर उपयोग कर सकते है। कहा कि इस प्रतिभा को वे स्थानीय स्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जा सकते है। इस दौरान एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल देवेश ऐरी, सूबेदार मेजर गंगा सिंह, एनसीसी अधिकारी राजीव कश्यप, शिब्बू कुमार, रेखा चौहान, सूबेदार विक्रम सिंह, बलवीर सिंह, प्रशिक्षण अधिकारी नायब सूबेदार विकास गुरुंग, एडम जेसीओ हरेंद्र सिंह, नायब सूबेदार दर्शन सिंह, बीएचएम विक्रम सिंह, ड्रिल इन्सटेक्टर जितेन्द्र शाही, सीएचएम राजेंद्र सिंह, लोकेंद्र धीरेंद्र हवलदा...