मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। मोतीपुर में नौ साल पहले हथियार और मादक पदार्थ के साथ धराए शातिर माधोपुर गांव निवासी सुनील सहनी को शनिवार को पांच साल कैद और 1.55 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई। एनडीपीएस कोर्ट-2 में शुक्रवार को उसके खिलाफ दोष सिद्ध हुआ था। मामले में विशेष लोक अभियोजक मुकेश प्रसाद सिंह ने चार गवाहों का बयान दर्ज कराया। मोतीपुर में विधायक के मेला से आरोपित को 12 मई 2016 को गिरफ्तार किया गया था। दारोगा अमित कुमार को सूचना मिली थी कि मेला के पास आधा दर्जन अपराधी डकैती की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना पर घेराबंदी करके सुनील सहनी समेत चार को हथियार, मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...