मधेपुरा, मार्च 11 -- चौसा, निज संवाददाता।चौसा - फुलौत मुख्य सड़क पर चिरौरी के फरदापारी के पास रविवार की देर रात फुलौत पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार एक बदमाश फुलौत पूर्वी पंचायत और दूसरा आलमनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों पास से एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार बदमाशों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सोमवार को फुलौत थाना में थानाध्यक्ष शिशुपाल रविदास ने बताया कि एसपी संदीप कुमार के दिशा निर्देश पर रविवार की देर रात विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि चौसा - फुलौत रोड पर चिरौरी फरदापारी के पास चिरौरी की दिशा से कुछ बदमाश धनेशपुर की ओर जा रहे हैं। उन्होंने बताया ...