मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर/मीनापुर, हिन्दुस्तान टीम। रामपुरहरि थाने की पुलिस ने शातिर लुटेरे अमित झा उर्फ राजा और उसके एक साथी को खदेड़कर पकड़ा है। इनके पास से हथियार, बिना नंबर प्लेट की चोरी की बाइक और चाकू बरामद हुआ। इनकी गिरफ्तारी सोमवार की देर रात मकसूदपुर के पास से हुई। हालांकि, इनका तीसरा साथी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार दोनों को थाने पर रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में दोनों ने आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी है। पुलिस इनकी निशानदेही पर फरार तीसरे शातिर और गिरोह के अन्य शातिरों के संबंध में जानकारी जुटाकर छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक रामपुरहरी थाने को तीन बदमाशों के मकसूदपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर छाप...