हाजीपुर, सितम्बर 9 -- कार से एक देशी पिस्टल मैंगजीन सहित 7.65 एमएम के 12 जिंदा कारतूस व 01 खोखा तथा पिस्टल की मैंगजीन से दो जिंदा कारतूस बरामद किया इसके अलावे शटर काटने की मशीन,पांच मोबाइल फोन,नकद तेरह सौ रूपए एवं कुछ खाने-पीने का सामान भी बरामद हुआ वैशाली,संवाद सूत्र। रविवार की रात्रि लगभग 01:30 बजे पुलिस ने गश्ती एवं विशेष छापेमारी अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार एवं पुलिस अवर निरीक्षक सोनु कुमार शस्त्र बल के साथ गश्ती पर निकले थे। इसी दौरान धरहरा गांव के चतुरी साह के घर के पास एक सफेद हुंडई कार वैशाली की ओर से आती दिखाई पड़ी। पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक कार की गति तेज कर भागने लगा। तत्पश्चात पुलिस ने पीछाकर कार को पकड़ लिया। कार में चार युवक सवार थे। आरोपियों की पहेचान रवि कुमार, बादल कुम...