सीवान, नवम्बर 21 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। महादेवा थाने की पुलिस ने बुधवार को हथियार व गोली के साथ कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में मुफस्सिल थाने के कुर्मी हाता निवासी वीरेन्द्र प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार, सुरेश प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार, बरहन गोपाल निवासी सतीश शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र निकेश कुमार व बलेथा गढ़पट्टी निवासी विजय चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र कुमार शामिल है। इनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस ने इनके पास से दो बाइकें भी बरामद की गयी हैं। थाने में पदस्थापित पुअनि विशाल कुमार ने बताया है कि बुधवार की रात करीब 8.30 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि छोटपुर के तरफ से हकाम मोड़ होते हुए दो बाइकों पर सवार होकर कुल चार लोग कदम मोड़ की तरफ अवैध हथियार के साथ जा रहे हैं। इसके ...