मधुबनी, जनवरी 28 -- मधुबनी, विधि संवाददाता । हथियार लहराने व हर्ष फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस एवं चार मोबाइल बरामद किया है। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी योगेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर हथियार लहराने एवं हर्ष फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो की जांच से स्पष्ट हुआ कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को करीब 20 मोटरसाइकिल पर सवार 40-45 की संख्या में युवक हाथ में तिरंगा लिए हुए गाना बजाना कर रहा था। दो युवक हथियार लहरा रहा था। एक युवक हर्ष फायरिंग करते भी देखा गया है। फुलपरास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार लहराने वाला युवक फुलपरास थाना क्षेत्र के महुलिया निवासी ओम प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया। हथियार...