सीवान, मार्च 6 -- गुठनी,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सोहगरा के धूमनगर में युवकों का सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने अन्य थानों की पुलिस के साथ सोहगरा में छापेमारी कर हथियार लहराने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान सोहगरा के धुमनगर निवासी राम प्रवेश पासवान के पुत्र अभिषेक कुमार तथा सुधीर रावत के पुत्र अमन रावत के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत चार युवकों को अभियुक्त बनाया है। इस मामले में दो युवक गिरफ्तार नहीं हो सके है। हालांकि, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा बनाये गये अभियुक्त युवकों द्वारा हथियार में गोली डालते व लहराते हुए वी...