सीवान, सितम्बर 25 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के महमदा टोला गांव में एक हत्यारोपित युवक का हथियार लहराते वीडियो वायरल होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। यह वायरल वीडियो हत्या मामले के एक आरोपित युवक विश्वजीत सिंह उर्फ भोलू की बताई जा रही है। इस मामले में एएसआई चन्द्रशेखर पाल के बयान पर मंगलवार को थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि वह लोगों में दहशत फैलाने के लिए हथियार लेकर घुमता है। इसपर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने गांव में दहशत फैलाने के लिए हथियार लहराते वीडियो वायरल होने पर यह कार्रवाई की है। हालांकि , आपका अपना अखबार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। मालूम हो कि महमदा ...