दरभंगा, जुलाई 17 -- गौड़ाबौराम, एक संवाददाता। जमालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के दो युवकों का हथियार लहराते फोटो क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि 'हिन्दुस्तान इस फोटो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल हो रहे फोटो में दोनों युवकों को एक स्कूल के पास देसी कट्टा लहराते हुए देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वायरल फोटो की क्लिपिंग के साथ एक आवेदन भी जमालपुर थानाध्यक्ष को भी दिया गया है, पर उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीण ने बताया कि वायरल फोटो में पिस्तौल लहराते हुए देखे गये युवक गांव के एक धार्मिक स्थल पर लोगों को हथियार दिखाकर गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। इसका विवरण थानाध्यक्ष जमालपुर को सौंपे आवेदन में ग्रामीणों ने विस्तार से दिया है। जमालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि मामले की छानबीन की जा ...