मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। औराई थाने के नयागांव में गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार भिड़ाकर भरथुआ निवासी लालबाबू साह के पुत्र सीएसपी संचालक टुनटुन साह से 7.5 लाख रुपये लूट लिये। विरोध करने पर पैर में गोली मारी दी। लैपटॉप और मोबाइल भी ले गए। उसे औराई स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। टुनटुन साह ने पुलिस को बताया कि वह गांव में सीएसपी केंद्र चलाते हैं। गुरुवार की सुबह 11 बजे बाइक से औराई बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा रुपये जमा करने जा रहा था। रास्ते में नयागांव बांध के पास बाइक सवार दो बदमाश ओवरटेक कर घेर लिया। रुपये वाला बैग छीनने लगा। विरोध करने पर पैर में गोली मार दी। उसके बाद रुपये वाला बैग, लैपटॉप व मो...