मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय इब्राहिमपुर के निकट बुधवार की दोपहर नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 63 हजार रुपये लूट लिया। विरोध करने पर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। साहेबगंज निवासी कर्मी दीपक कुमार की सूचना पर पहुंचे थानेदार सुभाष मुखिया ने मामले की छानबीन की। कर्मी ने पुलिस को बताया कि महिला समूहों से ऋण की वसूली कर बाइक से सरैया स्थित कार्यालय लौट रहा था। इसी दौरान कुड़वा बाजार के पास बाइक से तीनों बदमाशों ने उनका पीछा किया। कुछ दूर आगे जाने के बाद घेर लिया। हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर बैग में रखा रुपया लूट लिया। विरोध करने पर हवाई फायरिंग करते हुए सरैया की ओर फरार हो गए। बताया कि डा...