नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- दुनिया भर में हथियार बेचने वाली कंपनियों की कमाई पिछले साल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। 2024 में शीर्ष 100 हथियार कंपनियों ने 5.9% ज्यादा पैसा कमाया और उनकी कुल आय बढ़कर 679 अरब डॉलर हो गई। ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। रूस-यूक्रेन युद्ध, गाजा संघर्ष और कई देशों द्वारा अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने पर ज्यादा खर्च करने की वजह से हथियारों की मांग बढ़ी। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।टॉप-100 में 39 अमेरिकी कंपनियां आय में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी यूरोप और अमेरिका स्थित कंपनियों की वजह से हुई। शीर्ष-100 कंपनियों में शामिल अमेरिका की 39 में से 30 कंपनियों लॉकहीड मार्टिन, नॉर्थ्रॉप ग्रुमैन और जनरल डायनेमिक्स ने आय में बढ़ोतरी दर्ज की। इनकी संयुक्त आय 3.8% ...