समस्तीपुर, सितम्बर 8 -- मोरवा। हथियारों के साथ बदमाशों को पकड़ कर पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पुलिस की सक्रियता से बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। ऐसे पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह बातें रविवार को डीएसपी बीरेंद्र कुमार मेघावी ने प्रेस वार्ता में कहीं। हलई थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी ने कहा कि थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक पर दो बदमाशों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार, दरोगा सुजीत कुमार, नितुन कुमार, नागेंद्र कुमार सदल बल उक्त होटल पर पहुंच कर जब छानबीन शुरू किया तो दो युवकों के पास से तीन कट्टा और मोबाईल बरामद किया गया। उसकी पहचान थाना क्षेत्र के इन्द्रवारा निवासी अशोक राय के बेटे विकास कुमार और राम कुमार के बेटे बिट्टू कुमार के रूप में हुई। उसके पास से 3 कट्...