बक्सर, सितम्बर 24 -- बक्सर, विधि संवादाता। हथियार बरामदगी के एक मामले की सुनवाई करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी कुमार नरुन के न्यायालय द्वारा दो भाइयों को पांच साल नौ माह के जेल की सजा सुनाई है। साथ ही अर्थदंड भी लगाया है। अभियोजन पदाधिकारी सोमेश मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 जुलाई 2019 को इटाढ़ी थाना की पुलिस चौसा के सीओ के साथ हत्या के मुकदमे में आरोपी इटाढ़ी थाना के भिखनपुरा निवासी शिवदानी गिरि के पुत्र कुंजन गिरि एवं प्रिंस गिरि के विरुद्ध निर्गत कुर्की जब्ती तामिला हेतु उनके घर गई थी। कुर्की जब्ती के दौरान उनके घर के पूजा कक्ष में रखे बक्से से एक देसी रायफल, एक देसी कट्टा और नौ कारतूस बरामद किया गया। इस मामले में दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले की सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी कुमार नरुन के न्यायालय में चल रही थ...