मुंगेर, अक्टूबर 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम गंगा पार तौफिर दियारा में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। इस दरम्यान पुलिस ने हथियार बनाते 01 कारीगर को गिरफ्तार किया। हालांकि पुलिस को देख दियारा का फायदा उठाकर 04 लोग भागने में सफल रहे। गिरफ्तार कारीगर की पहचान तौफिर करारी टोला निवासी इनो यादव का पुत्र हिमांशू कुमार के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने 03 बेस मशीन, 02 अर्द्धनिर्मित देशी पिस्तौल, 01 देशी पिस्तौल, 01 मैगजीन, 18 अर्द्धनिर्मित मैगजीन के अलावा हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाला कई उपकरण बरामद किया। गिरफ्तार हिमांशू ने फरार हुए चार अन्य लोगों का नाम पुलिस को बताया है। फरार होने वालों में मिर्जापुर बरदह निवासी मो.रिंकू उर्फ फैयाज, मो.मोसिम उर्फ चीकू, मो.आफताब और मो....