नई दिल्ली, जुलाई 15 -- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रुख पिछले कुछ दिनों में नाटकीय अंदाज में बदल चुका है। वह रूसी समकक्ष से किस कदर खफा हैं, इसकी बानगी दो दिनों में दूसरी बार देखने को मिली है। एक दिन पहले ही ट्रंप ने दो टूक कहा था कि अगर 50 दिनों के अंदर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध नहीं बंद किया तो वह रूस पर 100 फीसदी टैरिफ ठोक देंगे। अब खबर आ रही है कि ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से कहा है कि वह रूस पर हमले तेज करें। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पहले के रुख से हटते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से रूस पर हमले बढ़ाने का निजी तौर पर आग्रह किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने जेलेंस्की से दो टूक पूछा है कि अगर उन्हें सही मारक क्षमता ...