बक्सर, मई 7 -- पेज तीन के लिए ---- जांच पंप के प्रोपराइटर ने टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया है कर्मचारियों ने जब मना किया तो बंदूक का भय दिखाने लगे बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के चरित्रवन स्थित एक पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों ने हथियार दिखा कर्मचारियों को डराया-धमकाया और कार की टंकी फुल नहीं करने पर पंप फूंक देने की धमकी भी दी। इस संबंध में पंप के प्रोपराइटर ने टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। चरित्रवन स्थित मां अंबे फ्यूल सेंटर के प्रोपराइटर कन्हैया पाल के अनुसार बीते सोमवार की देर रात एक कार से कुछ लोग पंप पर पहुंचे। इनमें वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी पुतुल सिंह भी था। पाल की मानें तो पुतुल सिंह और उसके साथ रहे अज्ञात लोग पंप पर अपनी कार पार्क कर शराब पीने लगे। कार में शराब भरी थी। पंप के कर्मचारियों ने जब मना किया तो बंदूक का भय ...