भभुआ, जुलाई 4 -- शराब के नशे में आरोपित को किया गिरफ्तार, गंभीर हालत में किया रेफर (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना में हथियार दिखाकर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने की एफआईआर दर्ज करायी गयी है। उक्त मामले में शहर के वार्ड 19 के प्रशांत कुमार पांडेय ने अपने ही वार्ड के भोला पाण्डेय उर्फ धीरेन्द्र पाण्डेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज मुकदमा में कहा गया है कि 2 जुलाई की रात 9:00 बजे बाजार से कुछ सामान खरीदकर अपने घर के पास जैसे ही वह पहुंचा, भोला उसका पीछा करते हुए दरवाजे तक आया और गाली-ग्लोज वा मारपीट करने लगा। आवेदन में लिखा गया है कि ऐसा करने का जब उससे कारण पूछा तो उसने कहा कि तुम नौकरी करते हो। मुझे रंगदारी के तौर पर 50 हजार दे दो, नहीं तो मैं तुम्हें गोली मार दूंगा। शोरगुल सुनकर उसकी पत्नी व मां घर के बाहर आयी तो ...