गुड़गांव, अक्टूबर 11 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। पांच बदमाशों ने कैब बुक कर चालक से कट्टे और चाकू के बल पर कैब और नकदी लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने चालक की शिकायत पर पटौदी थाने में शुक्रवार को आर्म्स एक्ट की धाराओं समेत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मूलरूप से उत्तरप्रदेश के कानपुर में कुष्मांडा नगर निवासी दिनेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-39 में किराए पर परिवार के साथ रहता है। साल 2024 में अपने ससूर के नाम पर स्वीफ्ट डिजायर कार लेकर कैब के रूप में चलाता है। नौ अक्तूबर देर रात ढ़ाई बजे के लगभग कैब बुकिंग ऐप से उनको सेक्टर-12 से पटौदी जाने के लिए बुकिंग मिली। बुंकिग को स्वीकृत करने के बाद सेक्टर-12 से कैब में पांच युवकों को बैठाया गया। जिसमें एक युव...