हाजीपुर, जून 8 -- हाजीपुर, नगर संवाददाता। हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग औद्योगिक थाना क्षेत्र के एचपी पेट्रोल पंप और लक्ष्मण दास मठ के बीच में बाइक पर सवार दो अपराधियों ने शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे पिस्टल के बट से एक कुर्सी कंपनी के कैशियर का सिर फोड़ गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद अपराधियों ने बैग में रखे पांच लाख रुपए लेकर जंदाहा रोड की तरफ भाग निकला। खून से लथपथ कैशियर ने घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस एवं औद्योगिक थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही औद्योगिक थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायल कैशियर को पास के क्लीनिक में इलाज कराया। घायल कैशियर की पहचान यूपी के लखनउ जनपद के थाना आलमनाग के सुंदरनगर गांव निवासी नानक चंद्र, पिता लालचंद्र का रहने वाला है। वह पटना कदमकुआं थाना क्षेत्र के सालिमपुर अररा से रुपए लेकर आ रह...