मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। चिरैया बाजार के पास 23 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार दिखाकर ट्रक घेर लिया। चालक और उपचालक से मारपीट कर 35 हजार रुपये छीन लिया। इस संबंध में मिर्जापुर निवासी सह ट्रक मालिक अनिल महतो ने दो बदमाशों को नामजद और दो तीन अज्ञात के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। दर्ज कराई है। अनिल महतो ने पुलिस को बताया कि ट्रक से कर्णपुरा गांव में बालू गिरा कर भाई उपचालक रामबाबू कुमार के साथ घर लौट रहा था। चिरैया बाजार पहुंचते ही साइड लेकर बाइक सवार मंसूरपुर गोठा के दो बदमाशों ने अपने दो-तीन साथियों के साथ मिलकर घेर लिया। हथियार का भय दिखाकर 35 हजार रुपये छीन लिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम प्रखंड के मुखिया के पास ले गया। वहां मुखिया और उसके समर्थकों द्वारा गाली-गलौज क...