नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में यूपी के बागपत निवासी हथियार सप्लायर गुरमीत सिंह और ग्रेटर नोएडा निवासी रिसीवर सुमित शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से दो पिस्तौल, पांच तमंचे और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि आरोपी गुरमीत बागपत के सरूरपुर गांव में अपने ठिकाने पर है। टीम ने तकनीकी निगरानी के जरिये उसकी लोकेशन ट्रेस कर खेतों में बने ट्यूबवेल के पास से उसे दबोच लिया। वहां वह हथियारों की टेस्टिंग सुविधा चला रहा था। पूछताछ में गुरमीत ने खुलासा किया कि वह एनसीआर और राजस्थान के कई गैंगस्टरों को अवैध हथियार सप्लाई करता था। उसकी निशानदेही पर पुलिस न...