पूर्णिया, अगस्त 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले दिनों पूर्णिया पुलिस एवं खगड़िया के एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार खगड़िया समाहरणालय के क्लर्क का सीधा कनेक्शन हथियार तस्कर से था। एसपी स्वीटी सहरावत ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार क्लर्क उसके पास जमा होने के लिए आने वाले मृत व्यक्तियों के लाइसेंस की जानकारी हाजीपुर में गिरफ्तार हथियार तस्कर सोना बाबू से साझा किया करता था। उसी ने हथियार तस्कर को मृतक के नाम से गन लाइसेंस बुक उपलब्ध कराया था, जिसके सहारे गन हाउस से फर्जी तरीके से गोली की खरीद- बिक्री हुई थी। मामले में दो अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस पंजी में अंकित गोली के खरीदददारों का सत्यापन कर रही है। बता दें कि पुलिस ने खगड़िया समाहरणालय के आर्म्स सेक्शन में प्रतिनियुक्त क्लर्क अविनाश कुम...