मेरठ, अगस्त 4 -- मेरठ। संजीव जीवा गैंग के सदस्य और अंतरराज्यीय हथियार तस्कर अनिल बंजी के खिलाफ साक्ष्य संकलन को एसटीएफ अब आर्मी हेडक्वार्टर से मदद लेगी। अनिल बंजी गैंग ने स्टार-30 पिस्टल मुजफ्फरनगर के ठेकेदार को बेची थी और इसे जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ में तैनात रहे मेजर राजेंद्र सिंह से खरीदना बताया था। एसटीएफ पुष्टि करने में लगी है कि मेजर से पिस्टल लेने की बात सही है या नहीं। इसे लेकर आर्मी इंटेलिजेंस से पत्राचार कर सूचना मांगी थी। अब एक टीम को आर्मी हेडक्वार्टर भेजा जाएगा और साक्ष्य जुटाए जाएंगे। यूपी एसटीएफ ने 23 नवंबर 2024 को कंकरखेड़ा मेरठ से रोहन निवासी गांव लोहड्डा बड़ौत की गिरफ्तारी की थी। रोहन के पिता यूपी पुलिस में दरोगा है। रोहन के पास से 17 बंदूक, 700 कारतूस बरामद हुए। खुलासा हुआ रोहन मेरठ निवासी शातिर हथियार तस्कर अनिल बंज...