रांची, दिसम्बर 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। लोअर वर्द्धमान कंपाउंड के रवि सिंह का शव शनिवार को रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दे दिया गया। हालांकि लालपुर पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में रवि का हथियार व ब्राउन शुगर के तस्करों से संपर्क होने की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस ने उसे लगातार पूछताछ के लिए थाना बुलाया तो यह सूचना तस्करों को हो गई। पुलिस को शक है कि तस्करों की धमकी के चलते रवि ने खुदकुशी की होगी। पुलिस अब जिन हथियार व ब्राउन शुगर तस्करों से रवि की चैटिंग हुई है, उन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। सिटी एसपी पारस राणा ने शनिवार को बताया कि मौत की वजह का पूरा खुलासा पुलिस जल्द करेगी। बता दें कि लोअर वर्द्धमान कंपाउंड के रवि शुक्रवार को फंदे से लटका मिला था। मोबाइल में मिली हथियार व ब्राउन शुग...