कटिहार, अक्टूबर 10 -- फलका, एक संवाददाता विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मूड में आ गया है। गुरुवार को फलका पुलिस ने सूचना पर थाना क्षेत्र के फुलडोभी गांव में हथियार तस्करी के लिए एकत्रित हुए दो हथियार तस्कर को एक कट्टा,एक चोरी की बाइक एवं दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार तस्कर को थाना लाकर गहनता से पूछताछ कर रही है। मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-टू रंजन कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को थानाध्यक्ष रवि कुमार राय को सूचना मिली कि फुलडोभी गांव में कुछ हथियार तस्कर हथियार तस्करी के लिए एकत्रित हुए हैं। सूचना के सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष द्वारा टीम गठित कर मौके पर पहुंच नाकेबंदी कर दो युवक को गिरफ्तार और पूछताछ किया गया। पकड़ाये दोनों युवक ने अपना नाम क्रमशः शंकर कुमार व रव...