न्यूयॉर्क, जुलाई 30 -- कतर, सऊदी अरब और मिस्र सहित अरब देशों ने मंगलवार को एक अभूतपूर्व कदम में हमास से हथियार डालने और गाजा पर अपने शासन को समाप्त करने की मांग की है, ताकि इस क्षेत्र में चल रहे विनाशकारी युद्ध को समाप्त किया जा सके। इतना ही नहीं, एक ऐतिहासिक और अभूतपूर्व कदम उठाते हुए अरब लीग के सभी 22 सदस्य देशों ने पहली बार 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के इजरायल पर हमले की निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र के एक सम्मेलन में मुस्लिम देशों ने सात पेज के घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए। इन देशों में सऊदी अरब, कतर, मिस्र, जॉर्डन और तुर्की शामिल हैं। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच दो-राष्ट्र समाधान को दोबारा अमल में लाने के उद्देश्य से यह सम्मेलन आयोजित किया गया। 'फिलिस्तीन के प्रश्न का शांतिपूर्ण और द्वि-राष्ट्र समाधान का कार्यान्वयन' नामक UN सम्मेलन के बाद ...