बीजापुर, दिसम्बर 27 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक पूर्व नक्सली की धारदार हथियार से हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार रात पामेड़ थाना क्षेत्र के एर्रापल्ली गांव में हुई। मृतक ने साल 2022 में सरेंडर कर दिया था। वह जुलाई से अपने पैतृक गांव में रह रहा था। नक्सलियों को शक था कि वह पुलिस के लिए काम कर रहा है। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। सूचना मिलने पर क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल रवाना कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के एर्रापल्ली गांव में माओवादियों ने पूर्व नक्सली की घर में घुसकर धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी है। बताया जाता है कि शुक्रवार रात को लगभग 10 बजे हथियारबंद नक्सलियों ने गांव में धावा बोल दिया। नक्सली सीधे पुनेम बुदरा के घर में घुसे और धारदार हथिय...