बेगुसराय, अगस्त 7 -- भगवानपुर। सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वायरल हो रहे वीडियो के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। प्रभारी थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कि उसकी पहचान विशनपुर निवासी कपिलदेव पासवान के 20 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई है। सोशल मीडिया पर एक देसी कट्टा के साथ एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। इस मामले में थाना में कांड संख्या 234 /25 दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, अब तक हथियार बरामद नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...