अररिया, दिसम्बर 8 -- अररिया, निज संवाददाता हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला युवक को रानीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक रानीगंज थाना क्षेत्र के जगता खरसाही वार्ड संख्या 12 का रहने वाला सुनील बहरदार है। पुलिस ने उनके घर से एक कट्टा बरामद किया है। सोमवार को पुलिस कार्यालय में एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि रानीगंज थाना क्षेत्र के जगता खरसाही गांव का रहने वाला सुनील बहरदार पिता रमेश बहरदार सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो बनाकर वायरल किया था। इसकी सूचना मिली थी। इसके बाद वायरल वीडियो पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया के नेतृत्व में रानीगंज थाना थानेदार के साथ एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुनील कुमार बाहरदार को गिरफ्तार किया और उनके...