भागलपुर, दिसम्बर 9 -- सोशल मीडिया पर हथियार लहराने के मामले में थाना पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि पुलिस आरोपी के पास से हथियार बरामद नहीं कर पायी है। जिस हथियार के साथ वह वीडियो बनाकर वायरल कर रहा था, लेकिन आरोपी के पास से मोबाइल बरामद की गई है। मामले में थाना पुलिस ने बताया कि गनगनियां पंचायत के फतेहपुर गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस को देखते ही एक युवक भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान गनगनियां निवासी अमरजीत मंडल, फतेहपुर एवं फंटूश तांती गनगनियां के रूप में हुई है। मामले में पुअनि विष्णु देव कुमार के लिखित शिकायत पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...