भागलपुर, सितम्बर 12 -- गोराडीह, संवाददाता। गोराडीह थाना क्षेत्र के इटवा गांव से हथियार के साथ वायरल वीडियो मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी का नाम कपिल यादव है। गांव में ही वह छुपा हुआ था, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा गया। वहीं मामले में अन्य आरोपी घर छोड़कर फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बताते चलें कि सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान हथियार के साथ डांस करते हुए कई युवकों का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...