सासाराम, मई 23 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। बड्डी थाना क्षेत्र के कालाशहर गांव के समीप से पुलिस ने पिछले दिनों लूटकांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार की है। उनके पास से देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा व हीरो होंडा बाइक जब्त की गई है। जिसे लूट में इस्तेमाल किया गया था। इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान में मिले साक्ष्य के आधार पर घटना का उदभेदन किया है। बताया कि मामले में उमेश राम पिता शत्रुध्न राम मुरलीपुर थाना बड्डी को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस व दो खोखा तथा घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा बाइक रजि.नंबर बीआर 24एडी 9812 को बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपित की निशानदेही पर युवती से लूटी गयी मोबाइल...