समस्तीपुर, नवम्बर 1 -- दलसिंहसराय। उजियारपुर थाना के करिहारा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरी की हत्या मामले में मुख्य आरोपी सन्नी कुमार गिरी को पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। सन्नी के पास से एक देशी पिस्टल भी पुलिस ने बरामद की है। अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जानकारी देते हुये एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि 25 सितंबर की शाम सातनपुर में पानी टंकी के पास माधोडीह निवासी मुखिया मनोरंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस सम्बंध में मृतक की पत्नी जुली कुमारी ने उजियारपुर थाना में कांड संख्या 253/25 दर्ज कराकर सातनपुर निवासी मो. इम्तियाज उर्फ रिंकू, माधोडीह निवासी संजीत कुमार गिरी, सन्नी कुमार गिरी एवं रितिक कुमार गिरी को नामजद आरोपित की थी। डीएसपी के नेतृत्व में विशेष एसआईटी का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि पूर्...