सीतामढ़ी, मई 4 -- बैरगनिया। नेपाल से भारतीय क्षेत्र में हथियार लेकर घुस रहे एक बदमाश को एसएसबी जवानों ने दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश ने बाइक के बैट्री बॉक्स में एक देसी कट्टा व एक गोली रखकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आ रहा था। पकड़े गए बदमाश की पहचान शिवहर जिले के पिपराढ़ी थाना क्षेत्र के अम्बाकला गांव निवासी राजेन्द्र राय के 25 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार के रूप में की गई है। साथ ही उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि एसएसबी डी समवाय 20वीं वाहिनी के उपनिरीक्षक प्रिंस के आवेदन पर कांड दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि एसएसबी जवान बॉर्डर पिलर संख्या-344/8 होकर नेपाल से बाइक चालक सहित दो लोग भारतीय क्षेत्र में आए, उन्हें रुकने को कहा तो पीछे बैठे व्यक्ति कूदकर नेपाल की ओर भाग निकला। बाइक के साथ पकड़े गए चालक शि...