देवघर, अप्रैल 27 -- देवघर,प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र से शुक्रवार को अपहृत 18 वर्षीय सुमन कुमार दास की कुछ घंटे बाद ही पुलिस द्वारा की गयी बरामदगी के बाद अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार तीन अपहर्ताओं को शनिवार को जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार सारठ थाना के पथरड्डा ओपी के सिमरातरी गांव निवासी सुमन कुमार दास, पिता- संतोष दास का बदमाशों ने उजाला चौक के पास से अपहरण कर लिया था। बदमाशों ने पिता को फोन करा 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। 10 लाख दे पाने में असमर्थ होने पर 5 लाख रुपए लेकर बुलाया गया था। पुलिस को सूचना देने पर पुत्र को जान मार देने की धमकी दी गयी थी। पीड़ित पिता ने मामले की जानकारी कुंडा थाने में दी। टेक्निकल टीम की सहयोग से 3-4 घंटे में अपहृत को बरामद कर लिया गया। वहां से तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर एक ...