सासाराम, मई 18 -- पेज तीन सासाराम, नगर संवाददाता। नगर थाना पुलिस ने हथियार के साथ दो संदिग्धों को गिरफ्तार की है। बाद में दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। इस संबंध में नगर थाना में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि शनिवार रात नगर थाना की पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान शिवसागर की ओर से आ रहे एक काले रंग की बाइक को जांच के लिए रूकने को कहा गया। लेकिन बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा उन्हें तत्परता से पकड़ा गया। जब दोनों बाइक सवारों की तलाशी ली गई, तो उनके पास से एक देसी लोहे का कट्टा व दो जिंदा गोली बरामद की गयी। जिंदा गोली पर 8 एमएम के एफ लिखा हुआ है। इसके बाद दोनों बाइक सवारों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में चितरंजन यादव 20 वर्ष जो दरिगांव थाना के कुसुढ़...