जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- जमशेदपुर।कदमा थाना पुलिस ने गुरुवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी चाचा-भतीजा हैं, जो शहर में अपराध की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा और 8 एमएम की एक जिंदा कारतूस बरामद की है। इसकी जानकारी एसएसपी पियुष पांडेय ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी।जानकारी के अनुसार, कदमा थाना प्रभारी प्रवेश सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-4 स्थित खरकई नदी के किनारे दो संदिग्ध व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की और दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया।तलाशी के दौरान एक...