मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार बदमाश जीतू सहनी से पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वह दरभंगा जिले के सिंघवारा थाना क्षेत्र के कोराकलवारा गांव का रहने वाला है। उसके फरार तीन अन्य साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस के बयान पर उसके खिलाफ अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। नगर डीएसपी टू विनीता सिन्हा ने बताया कि बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस को एक इनपुट मिला था कि एसकेएमसीएच गेट नंबर एक के सामने तीन बदमाश जबरन हथियार के बल पर दुकानदारों से वसूली करने की तैयारी में है। इसके लिए वे वहां पर रेकी भी कर रहे हैं। उसके बाद उक्त इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। इस दौरान जीतू सहनी को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। घ...