हजारीबाग, दिसम्बर 18 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि जिला पुलिस ने कोयला उत्पादन क्षेत्र में संगठित अपराध के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हथियार के साथ कुख्यात पांडे गिरोह के सात बदमाश गिरफ्तार कर लिया हैं। यह जानकारी विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैजनाथ प्रजापति ने दी। उन्होंने बताया क 17 दिसंबर की रात समय करीब 1.10 बजे एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली कि बादम चरही सड़क ग्राम इंदरा जंगल में पांडे गिरोह से जुड़े बदमाश हथियार एवं गोली के साथ किसी बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने के फिराक में जंगल में एकत्रित होकर योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करने उनके नेतृत्व में एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चरही थाना क्षेत्र के इन्दरा जंगल में छापामारी की। छापामारी दल को कुछ लोग जंगल में एकत्रित दिखाई दिए। पुलिस की भनक लगते ही सभी भागने का प्रय...