पलामू, जून 20 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। गुरुवार को सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने के चक्कर में हथियार के साथ वीडियो वायरल करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। छतरपुर एसडीपीओ अवध यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि नौडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो युवकों का सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो वायरल होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सत्यापन के लिए पुलिस टीम पहुंचे और दोनों युवकों को हथियार के साथ दबोच लिया गया। दोनों गिरफ्तार युवक सोनू कुमार 20 वर्ष जो मंगराडीह नौडीहा और सूरज कुमार 19 वर्ष श्रीपालपुर पीपरा थाने के रहने वाले है। दोनों युवकों ने अपने अपराध में स्वीकार किया है, कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए हथियार के साथ वीडियो वायरल कर रहा था। जिसके लिए हम दोस्तों से मिले थे। एसडीपीओ ने कहा कि इस...