बिहारशरीफ, मई 29 -- हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसायी से 50 हजार की लुट अरियरी थाना के डीहा गांव के पास दिया घटना को अंजाम पथलाफार के पशु व्यापारियों से मारपीट कर बदमाशों ने रुपए छीने फोटो 29 शेखपुरा 02 - मारपीट में घायल थलाफार के पशु व्यापारी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट की गयी। साथ ही चार पशु व्यापारियों के साथ मारपीटकर करीब चार लाख रुपए छीन लिये गये। जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के डीहा गांव के पास बुधवार की रात लुटेरों ने स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। लूटपाट का शिकार हुए स्वर्ण व्यवसायी बेलुखुंडी गांव का रांविन्स कुमार वर्मा हैं। स्वर्ण व्यवसायी फरपर बाजार में आभूषण की दुकान चलाते हैं। बताया जाता है कि स्वर्ण व्यवसायी देर शाम में दुकान ब...