जामताड़ा, जून 14 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिले के पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हथियार के बल पर लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में जामताड़ा थाना क्षेत्र के मोहड़ा गांव निवासी रियाजुद्दीन अंसारी उर्फ रेहानउर्फ रिजाउल अंसारी (उम्र 24 वर्ष), शाहरूख अंसारी (उम्र 22 वर्ष),सोहेल आलम (उम्र 21 वर्ष) एवं हैदर अंसारी (उम्र 27 वर्ष) शामिल है। इन आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस,चार एंड्रॉइड मोबाइल फोन,74 हजार नगदी,एक सिल्वर रंग की बिना नंबर प्लेट वाली चेवोरलेट बीट कार,एक ब्लू-ब्लैक रंग की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन न. JH21Q 5378) एवं एक काली रंग की अपाची मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन न. JH21M 80831) बरामद किया गया है। इस संबंध में शनिवार को एसपी राजकुमार मेहता...