भागलपुर, मई 7 -- थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर निवासी छोटू कुमार बिंद ने हथियार दिखाकर रंगदारी मांगने, नहीं देने पर जान मारने की धमकी दिए जाने की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज मामले में कहा गया है कि घर से सुल्तानगंज बाजार जाने के क्रम में रेलवे ओवरब्रिज पर एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति ने मुझे रोककर कट्टा तान दिया। कहा, नौ मई तक तुम और तुम्हारा परिवार पांच लाख की रंगदारी हमें दे दो, नहीं दोगे तो गोली मार कर हत्या कर देंगे। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...