भागलपुर, अक्टूबर 24 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। अरार थाना क्षेत्र के विशनपुर कंटाही वार्ड 6 से हथियार के बल पर नाबालिग युवती को घर से अगवा कर लेने का मामला सामने आया है। मामले में युवती के पिता के आवेदन पर गांव के ही वार्ड 5 के बंटी यादव सहित उसके परिवार के चार लोगों को नामजद किया गया है। घटना में कुछ अज्ञात लोगों के भी शामिल रहने की जानकारी दी गई है। घटना बीते सोमवार के 8 बजे रात की बताई जाती है। उसने बताया कि रात में सभी आरोपी बाइक पर सवार होकर उसके घर पर आ धमके और आंगन में घुस कर उसकी नाबालिग पुत्री को हथियार के बल पर जबरन घर से खींच कर लेते चले गए। उन लोगों ने आरोपी के चंगुल से युवती को छुड़ाने का हर मुमकिन प्रयास किया। लेकिन वे लोग हथियार का भय दिखा कर सबको चुप रहने पर मजबूर कर दिया। युवती के पिता ने बताया कि आरोपी कुख्यात बदमाश है। ...